चंद्र तिथि के मुताबिक रविवार से सावन के महीने की शुरुआत हो गई है। आज सावन माह का पहला सोमवारमन जा रहा है। तो वहीं, सूर्य संक्रांति से सावन मके महीने की शुरुआत मानने वालों के लिए आज सावन का दूसरा सोमवार है।
सोमवार को प्रदेश के शिव मंदिरों में भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचे।वही यदि बात करे राजधानी देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर की तो यहां में तड़के से ही भक्तों की लंबी – लंबी कतारें लग गई थी । तो वहीं अन्य शिवालयों में भी भक्त भगवान भोले महादेव की पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। जबकि सुबह से ही लगातार भरी बारिश हो रही थी।इसके बावजूद भी भक्त काफी संख्या में जलाभिषेक करने व भोले बाबा के दर्शन को पहुंच रहे है। ये आस्था नहीं तो और क्या है।