चमोली। नाबालिग का अपहरण व दुराचार किये जाने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से नाबालिग अपहृता भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना पोखरी में पीड़ित द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को एक व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। जिसके बाद चंद घंटो के भीतर ही नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया। नाबालिग पीड़िता को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाने पर लाये। पुलिस द्वारा नाबालिग पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म और पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर नाबालिग पीड़िता व आरोपी मनीष कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम जोरासी थाना पोखरी जनपद चमोली का मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।