करोना टीकाकरण को लेकर आज बृहद अभियान की शुरुआत हो गई है राजधानी देहरादून के संत निरंकारी भवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने मैगा वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया है उन्होंने कहा कि आज पूरे दिन भर में डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा हमारा लक्ष्य है कि दिसंबर तक पूरे प्रदेश के लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग जाए । मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने उत्तराखंड को वैक्सीन देने के लिए वरीयता की क्रम में रखा है। और हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाई है वहीं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार वैक्सीनेशन के कार्य को तेजी से कराने का काम कर रही है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया गया है इसके साथ ही हम दिसंबर तक प्रदेशभर में वैक्सीन की पहली डोज प्रत्येक आदमी को लगाने का लक्ष्य रखा है।