तैमूर-जेह के जन्म के बाद अभिनेत्री करीना कपूर को सास शर्मिला टैगोर से मिली थी ,एक खास सलाह

 

बॉलीवुड की बहुचर्चित अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों अपनी किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ को लेकर खबरों में खूब छाई हुई हैं। जिसे हाल ही में करीना ने लॉन्च किया है। इस किताब में करीना ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के अनुभवों के बारे में , अपने बॉलीवुड में वापसी आने तक की कई ढेर सारी बातों को साझा किया है। इसी दौरान अभिनेत्री करीना ने बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद जब वह काम पर लौटने वाली थीं तब उनकी सास अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और उनकी मां बबीता ने उन्हें हौसला देते हुए एक राय दी थीं। तथा इसके अलावा करीना कपूर खान ने ये भी बताया कि इस प्रकार से रोल मॉडल सास और मां की सलाह के पश्चात पति सैफ अली खान और पिता रणधीर कपूर ने करीना का सपोर्ट किया।
किताब के अंश में अभिनेत्री करीना लिखा हैं, बेटे जन्म के पश्चात जब कमिटमेंट पूरे करने के लिए काम पर वापस लौटना पड़ा रहा था, तब मेरी सास आकर मुझे हौसला देती थीं कि मुझे काम करते रहना है। उसकी सलाह थी कि मैं जो चाहूं वो करूं, लेकिन आत्मविश्वास के साथ। उन्होंने अपने विवाह और बच्चों के बाद भी फिल्मों में कुछ बेहतरीन कार्य किया जो असल में एक प्रेरणा थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here