20.9 C
Dehradun
Sunday, April 20, 2025
Google search engine

पुनः धर्मनगरी में हुड़दंग मचाया पड़ गया भरी , तो मिशन मर्यादा रंग लाई, जिला पुलिस ने धार दबोचा

पुनः धर्मनगरी में हुड़दंग मचाया पड़ गया भरी , तो मिशन मर्यादा रंग लाई, जिला पुलिस ने की कार्यवाही
धर्मनगरी हरिद्वार जो संतों की नगरी है जहां धार्मिक कार्य किए जाते है लेकिन इन दिनों अब यहां पर हुड़दंग बाजो द्वारा हुड़दंगियों का अंबार लगा हुआ है। आये दिन हरकी पैड़ी से शराब पीकर अश्लील हरकतें और हुड़दंग मचाने की कई खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में ये लोग न सिर्फ देव भूमि उत्तराखण्ड को दूषित कर रहे हैं बल्कि यहां की संस्कृति पर भी कीचड़ उछाल रहे हैं। बता दें कि हुड़दंगियों के खिलाफ पुलिस द्वारा बार बार कई तरीकों से चेताया गया तथा कार्यवाही भी की गयी इसके बावजूद भी लोग हैं इस प्रकार की घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है । स्थानीय स्तर के साथ-साथ संतजनों के आग्रह को भी ठुकरा रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की ठोस कार्यवाही जारी है। बता दे की बीते सोमवार की रात्रि को पुलिस द्वारा गंगा घाट पर हुड़दंग मचाते हुए 10 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। तथा आरपियों के विरुद्ध धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत केस दर्ज कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। वहीं, गंगा घाटों पर गंदगी करते हुए पाए जाने पर कुल 14 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 51/52 के तहत उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
बता दें कि बीते सोमवार को पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई की हरकी पैड़ी पर कुछ युवक शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं और अश्लील हरकत भी कर रहे हैं जिसके पश्चात ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और घटनास्थल पर पहुंचकर सभी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान 1- संजय कुमार पुत्र खजान सिंह निवासी नागलोई दिल्ली, 2- नंदकिशोर पुत्र बिल्लू निवासी उद्योग नगर, पश्चिम विहार दिल्ली, 3- नरेश कुमार पुत्र विशाल सिंह निवासी नागलोई दिल्ली, 4- शंकर पुत्र कृष्ण निवासी हिसार हरियाणा, 5- रिकी पुत्र अशोक कुमार निवासी मानेसर हरियाणा, 6- राजू पुत्र पर्वत निवासी जोगिया मंडी, हरिद्वार, 7- तरुण पुत्र कल्याण सिंह निवासी उत्तमनगर दिल्ली, 8- मोंटू पुत्र चंद्रभान निवासी बलिया उत्तर प्रदेश, 9- दीपक पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बलिया उत्तर प्रदेश, 10- विश्वजीत पुत्र ईश्वर दयाल निवासी सेक्टर-73 गौतमबुधनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इस प्रकार के हुड़दंगबाजो को सबक सीखने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने मिशन मर्यादा को लॉन्च किया है। इस तरह के हुड़दंग बाजों को बख्शा नहीं जायेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!