22.2 C
Dehradun
Thursday, October 17, 2024

अम्बे सिने हाउस प्रा.लि. की तरफ से उत्तराखंडी सिनेमा में एक नए OTT प्लेटफॉर्म , VOD एप्प बनाने की घोषणा

आज दिनांक 29 मार्च 2022 को अम्बे सिने हाउस प्रा.लि. की तरफ से उत्तराखंडी सिनेमा में एक नए युग के प्रारंभ की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड के कई बड़ी फिल्म
कम्पनियों ने संयुक्त रूप से मिलकर उत्तराखंड को डेडिकेटेड एक OTT प्लेटफॉर्म अर्थात VOD एप्प बनाने की घोषणा की।

इस कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड के सुप्रसिध्द फ़िल्म निर्देशक अनुज जोशी ने कहा कि आज
नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार या सोनी लाइव जैसे वीडियो OTT प्लेटफॉर्म ने जहां भारतीय मनोरंजन उद्योग की दशा और दिशा बदल दी है, वहीं उत्तराखंड के अब तक घाटे में चल रहे सिनेमा उद्योग को प्राणवायु देने के लिए इसी तरह के एक अदद VOD प्लेटफॉर्म की आवश्यकता थी। इस मकसद के लिए उत्तराखंड के एक प्रवासी उद्योगपति हर्षपाल सिंह चौधरी आगे आये और अपनी लोकभाषा व सँस्कृति में अपना योगदान देने के लिए उन्होंने उत्तराखंडी सिनेमा के कुछ प्रतिष्ठित निर्माता निर्देशकों के साथ मिलकर अम्बे सिने हाउस प्रा. लि.की स्थापना कर एक OTT प्लेटफॉर्म अम्बे सिने के नाम से बनाने का निश्चय किया। और अब वह प्लेटफॉर्म बनकर तैयार है। और जल्द ही ये आम लोगों के सामने होगा।
कॉन्फ्रेंस में उपस्थित हिमालयन फिल्म्स के कार्यकारी निदेशक और अम्बे सिने के प्रशासनिक अधिकारी मोहन लखेड़ा ने बताया कि इस एप्प के लिए कई गढवाली वैब सीरीज और फिल्मों का निर्माण जारी है। जिनमे “खुद तेरी” और “वा नौनी” नाम की गढवाली वैब सीरीज बनकर तैयार है। “गढवाली मोहल्ला” और “भरतु की ब्वारी” नामक वैब सीरीज निर्माणाधीन है।
गंगोत्री फिल्म्स के राकेश गौड़ ने कहा कि उनकी एक फ़िल्म मेरु गौं बनकर तैयार है और दूसरी बहुप्रतीक्षित गढवाली फ़िल्म कमली2 की शूटिंग चल रही है। इसके अलावा अम्बे सिने इसी साल 4 और फिल्मों का निर्माण करने वाला है।
आशा फिल्म्स एंड टेलीविजन के राम नेगी ने कहा कि इस एप्प के लिए उनकी कम्पनी उत्तराखंड की पहली मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म अजाण का निर्माण कर रही है। और सिनेमाहॉल में रिलीज होने के बाद ये फ़िल्म इस एप्प पर आ जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन गम्भीर सिंह जायरा ने किया और कहा कि उत्तराखंडी सिनेमा के इस निराशा के दौर में ये एप्प एक आशा की किरण ही नहीं बल्कि आशा का सूरज लेकर आया है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकगायक जितेंद्र पंवार, मोहित कुमार, गोकुल पंवार, विकास उनियाल, विजय शर्मा, विभोर सकलानी, अब्बू रावत राजेश रतूड़ी, राजेन्द्र रावत, रमेश रावत आदि सहित उत्तराखंडी सिने उद्योग के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!