20.9 C
Dehradun
Sunday, April 20, 2025
Google search engine

जिला योजना समिति की बैठक में विकास योजनाओं के लिए 53 करोड़ 84 लाख रु की धनराशि का परिव्यय अनुमोदित

रुद्रप्रयाग। पशुपालन एवं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें वर्ष 2023-24 की जिला योजना के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास परक योजनाओं के लिए 53 करोड़ 84 लाख, 21 हजार रुपए की धनराशि का परिव्यय अनुमोदित किया गया। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री ने वीसी के माध्यम से सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को जिले के विकास के लिए आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता तक पहुंचाएं। जिला कार्यालय सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि विकास योजनाओं में त्वरित गति से कार्य करते हुए उन्हें धरातल पर उतारते हुए जनता को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी प्रस्ताव तैयार किए जाते हैं उनको सभी जन प्रतिनिधियों की सहमति से विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाए।
जिला योजना समिति की बैठक में विभागवार परिव्यय कृषि विभाग को 178.00 लाख, उद्यानध्भेषज 350.00 लाख, पशुपालन 200.00 लाख, दुग्ध विकास 42.00 लाख, मत्स्य 27.00 लाख, वन 50.00 लाख, सहकारिता 89.00, सामुदायिक विकास 125.00, पूल्ड आवास 10.00, निजी लघु सिंचाई 90.00, राजकीय सिंचाई 461.00 लाख, उरेडा 138.00, लघु उद्योग 66.73, खादी एवं ग्रामोद्योग 0.20, रेशम 7.00, लोनिवि 1054.16, पर्यटन 120.00, अर्थ एवं संख्याधिकारी 20.00, माध्यमिक शिक्षा 290.00, प्राथमिक शिक्षा 255.63, खेलकूद 65.00, युवा कल्याण 610.00, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 193.68, आयुर्वेदिक एवं यूनानी 73.58, होम्यापैथिक 29.87, पेयजल निगम 345.00, जल संस्थान 440.00, सूचना विभाग 6.30, सेवायोजन 6.00, महिला एवं बाल विकास 41.06 लाख अनुमोदित किया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की जन कल्याणकारी विकास परक योजनाओं के लिए जिस विभाग को जो भी धनराशि अनुमोदित की गई है सभी विभाग जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए विकास कार्यों हेतु जो महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल नहीं हो पाए उन प्रस्तावों को शामिल करते हुए विकास योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा जो भी विकास योजनाओं के प्रस्ताव स्वीकृत किए जाते हैं उनकी सूचना सभी जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, ब्लाॅक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजय कपरवान, प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी सहित जिला योजना समिति के सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!