30.1 C
Dehradun
Sunday, April 20, 2025
Google search engine

गुस्साए ग्रामीणों ने प्रधान की अगुवाई में गुलदार को जला डाला, प्रधान सहित 150 ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमा

पौड़ी गढ़वाल -: कुछ दिन पूर्व गुलदार द्वारा एक महिला को मार देने के बाद ग्रामीणों द्वारा गुलदार को वन कर्मियों से छुड़ाकर आग लगा दी थी जिससे गुलदार की मौत हो गई। मंगलवार दिनांक 24.05.2022 को वन दरोगा सतीशचंद्र बुआखाल अनुभाग नागदेव रेंज पौड़ी ने थाने पर तहरीर देकर ग्राम प्रधान अनिल कुमार ग्रामसभा सपलोडी सहित आस-पास के गांव सरणा, कुलमोरी के करीब 150 लोगो के शिकायत दर्ज कराई। मामला ग्राम सपलोडी में कुछ दिन पूर्व गुलदार द्वारा एक महिला को मार देने के उपरांत ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग द्वारा उक्त गुलदार को पकड़ने हेतु पिंजरा लगाया गया था । मंगलवार प्रातः पिंजरे में गुलदार फंस गया। जब वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी पिंजरे में फंसे गुलदार को मौके से रेंज कार्यालय नागदेव ले जाने के लिए ला रहे थे तो ग्राम प्रधान अनिल कुमार ग्रामसभा सपलोडी द्वारा आस-पास के गांव सरणा, कुलमोरी के करीब 150 पुरुष महिलाओं को एकत्रित कर उक्त पिंजरे में बंद गुलजार को वन विभाग के कर्मचारियों से धक्का-मुक्की कर, छीन कर पिंजरे के ऊपर घास डालकर व पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई जिससे गुलदार की मौके पर जलने से मौत हो गई। तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार, देवेंद्र, हरि सिंह रावत, सरिता देवी, विक्रम सिंह व कैलाश देवी तथा अज्ञात ग्राम सपलोडी, ग्राम सरणा व ग्राम कलमोरी के विरुद्ध एक राय होकर सरकारी कार्य में बाधा, वन कर्मियों पर हमला कर पिंजरे को छीन कर आग लगाकर गुलदार को मार देने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । मामले की जांच प्रभारी पुलिस चौकी पाबौ उपनिरीक्षक दीपक पवार द्वारा की जा रही है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!