देहरादून स्थित रेंजर्स ग्राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरेला पर्व को बढ़ावा देते हुए वृक्षारोपण किया गया वहीं उनके इसी दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि वृक्षारोपण और हरेला एक दूसरे के पर्याय हैं और हरेला पर्व हमारे पूर्वजों की विरासत है , यह पर्व
16 जुलाई से प्रारंभ कर एक महा तक चलाया जाएगा जिससे कि शुद्ध वायु मंडल बनाया जा सकेगा साथ ही इकोलॉजी और इकोनॉमी को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 5 इलेक्ट्रिक बसों को फ्लैग ऑफ भी किया गया है जिससे कि लोगों की यात्रा सस्ती सुविधाजनक और प्रदूषण रहित बन सकेगी ।
महापौर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि यह बसें उन लोगों को फायदा पहुंचाएगी जो कि एयरपोर्ट से आते वक्त अधिक किराया होने की वजह से परेशान रहते हैं , साथ ही 50-50 पेड़ लगाने का लक्ष्य नगर निगम की ओर से रखा गया है ।