आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को हराने की अपील

देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में आम। आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और उत्तराखंड में पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे संजय भट्ट ने पार्टी को आगामी विधान सभा चुनाव में वोट न देने की अपील की भट्ट ने अपने शीर्ष नेताओं मनीष शिसोदिया,और दिनेश मोहनिया पर आरोप लगाया है। व यहाँ देहरादून महानगर में ६ सीटों पर किसी भी गढवाली को टिकट न देने पर रोष जताया और कहा सारे टिकट बाहरी लोगों को दिए गये हैं।मौर्य कोई उत्तराखँडी नहीं होते ये सब लोग बाहर से आकर यहाँ पर सहारनपुरियों,बिजनौरियों को मिलाना चाह रहे हैं।ताकि घर घर रोहिँग्या पहुँचा सकें,सहसपुर सीट पर एक ऐसे आदमी को टिकट दे रखा है जो खुलेआम हिन्दू महिला से अश्लील बातें करता है।दून में ४ विधान सभा सीटों पर अन्य दलों के गढ़वाली काबिज हैं।और आम आदमी पार्टी ने टिकट वितरण में जिस प्रकार बाहरी लोगों को उत्तराखँड में घुसाने की कोशिस की है।वो इसका पुरजोर विरोध करैंगे।इस सब के जिम्मेदार कर्नल कोठियाल हैं।जिन के आगे ये सब हुआ है।वो इस र्पकरण में चुप क्यों रहे।गढ़वाली को टिकट न दिए जाने पर उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वो आम आदमी पार्टी को वोट न दें और उत्तराखँड में आने से रोकें।पत्रकार वार्ता में राजू सिंह पार्टी महासचिव धर्मपुर,पपू यादव,उपाध्यक्ष धर्मपुर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here