जैसे कि सभी जानते हैं कि विधानसभा चुनाव होने में अब दो-चार दिन का समय शेष है जिसको देखते हुए सभी प्रत्याशी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में घर घर जाकर जनसंपर्क कर रही है और जनता से मतदान करने के लिए आग्रह कर रही है।
इसी क्रम में कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी स्वर्गीय हरबंस कपूर जी की धर्मपत्नी सविता कपूर भी अपना चुनाव प्रचार करती हुई नजर आ रही है।
बता दें कि सविता कपूर द्वारा वार्ड नंबर 3 के स्मृति नगर क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया तथा आगामी 14 तारीख को विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान सांसद श्री कल राज एवं अन्य कई कार्यकर्ता क्षेत्रवासी मौजूद रहे।