उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारे इन दिनों सर्द मौसम में भी गर्म नजर आ रहे हैं जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप और छींटाकशी भी तेज होती जा रही है ताजा मामला जनपद उत्तरकाशी का है जहां उत्तरकाशी जिले के तमाम पदाधिकारी इसलिए नाराज हैं की पूर्व में वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों का सामना करने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान को कांग्रेस आलाकमान पार्टी में शामिल करने की कवायद कर रहा है ऐसे में जिले के तमाम पदाधिकारियों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है और उन्होंने सामूहिक इस्तीफे की पेशकश भी कर डाली है लिहाजा कांग्रेस के लिए यह कदम आगामी चुनाव में भारी भी पड़ सकता है और दूसरी ओर यह भी स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस में भी गुटबाजी चरम पर है जिसका खामियाजा आगामी चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है ।