ऋषिकेश:यूक्रेन में हो रही भीषण जंग के बीच उत्तराखंड राज्य के अलग -अलग जनपदों के कई लोग फंसे हुए है , उन्हें स्वदेश वापस लाने के लिए उनके स्वजन सरकार से लगातार गुहार लगा रही है। तो वहीं सरकार भी उन्हें स्वदेश लाने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है और लगातार उनके परिजनों से संपर्क कर रही है तो वही विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यूक्रेन में फंसे छात्रों के ऋषिकेश स्थित आवास पर उनके स्वजनों से मुलाकात की विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनके सज्जनों से धैर्य बनाए रखने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड वासियों को वापस लाने के लिए प्रयासरत है। आपको बताते चलें कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यूक्रेन में एमबीबीएस की तृतीय वर्ष की छात्रा तमन्ना त्यागी के गंगानगर स्थित आवास पहुंच कर उनके पिता अतुल त्यागी से मुलाकात की। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने एमबीबीएस चतुर वर्ष की छात्रा प्रिया जोशी के आवास पर उनके पिता प्रदीप चंद्र जोशी व परिजनों से मुलाकात की तथा उनसे संयम रखने की बात कही बता देगी प्रिया जोशी का आवास भी गंग पर स्थित है। वालों ने यूक्रेन की राजधानी कीव के होटल में काम करने वाले गोहरी माफी निवासी हरि सिंह पुंडीर से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की वहीं इस दौरान ऋषिकेश मंडल के भाजपा अध्यक्ष दिनेश सती तथा महामंत्री सुमित पवार मौजूद रहे।