आज बुधवार को राजधानी देहरादून के कैंट विधानसभा के अंतर्गत वार्ड नंबर 38 पंडितवाड़ी क्षेत्र में स्थित अटलांटिस कल्ब में माननीय विधायक हरवंश कपूर के सौजन्य से एवम पार्षद रमेश चंद काला के अथक प्रयासों द्वारा कोरोना संक्रमण बचाव हेतु टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 18 प्लस वाले लोगों के लिए को कोविशिल्ड की पहली डोज लगाई गई। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बता दें कि यहां पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से लोगों को टीका लगवाया जा रहा था साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया वही डॉक्टर विनीत सियाना ने भी लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर रखें अपील की । पार्षद रमेश चंद काला ने बताया कि यहां पर नौ सौ के करीब वैक्सीन लगाए जाने का टारगेट था जिसमें दोपहर 1:00 बजे तक तकरीबन 300 के करीब लोगों का टीकाकरण किया गया था। उन्होंने कहा कि सभी को वैक्सीन लगेगी ,अगर इस बार नहीं लग पाई तो दोबारा कैंप लगाकर सभी को एक से लगवाई जाएगी।
टीकाकरण अभियान के अवसर पर माननीय विधायक हरबंस कपूर रमेश चंद काला, डॉ विनीता सियाना व उनकी पूरी टीम , आशा व आंगनवाड़ी वॉरियर्सभाजपा वरिष्ठ नेता अमित कपूर उपस्थित रहे व मंडल महामंत्री संतोष कोठियाल , राजेश छेत्री , आशीष शर्मा , वार्ड अध्यक्ष राकेश कुमार बहुगुणा , श्रीमती सुनीता काला , अभिषेक शर्मा , महिपाल , अतुल बिष्ट , सागर वर्मा , राजेश पाल, रणवीर चौहान , अंशुल उपाध्याय तथा अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।