आज दिनांक 21 मई बजरंग दल प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग जोकि हल्द्वानी में 22 मई से 29 मई तक होना सुनिश्चित है। जिसमें उत्तराखंड प्रांत के हिंदू युवा बजरंग दल के इस प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा बनेंगे देश व धर्म की सेवा हेतु शारीरिक ,मानसिक रूप से तैयार करने के इस वर्ग मे युवाओं को लगभग चार घंटे से अधिक का शारीरिक व्यायाम, लक्ष्य भेद,व दण्ड चलाने में निपुणता उन्हें हासिल होगी। साथ ही संसाधनों के अभाव में कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने का अनुभव वर्ग मे होगा । विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय व केंद्रीय अधिकारियों का विशेष बौद्धिक मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
सात दिवसीय चलने वाले इस वर्ग में बजरंग दल के जो भी कार्यकर्ता तैयार होंगे वह पूर्णता प्रशिक्षित जिनके अंदर देश भावना धर्म रक्षा और मानसिक रूप से विशेष बौद्धिक प्राप्त कर वह इस हिंदू समाज के मार्गदर्शन व रक्षात्मक तैयार होंगे देहरादून , विकासनगर से ग्यारह सदस्यीय युवाओं की टीम प्रातः 11:30 अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से स्वागत सम्मान माल्यार्पण के साथ हल्द्वानी बस द्वारा रवाना किया गया महानगर देहरादून संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद अमित कुमार व गौरव कुमार के नेतृत्व में युवाओं की टीम हल्द्वानी के लिए प्रस्थान किया। टीम का मुख्य हिस्सा वर्ग हेतु महानगर सह संयोजक बजरंग दल आशीष बलूनी, सह संयोजक विकास नगर रविंद्र पाल, ओम कुमार विनय, सचिन राणा, शिवालिक थापा, प्रमोद बिष्ट,आलोक गुप्ता,सत्यम, मुकेश कुमार,धीरज, चुने गए । युवाओं की टीम को हल्द्वानी छोड़ने आए दर्जनों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे इसमें विकास वर्मा, विभाग मंत्री राजेंद्र राजपूत महानगर सेवा प्रमुख हरीश कोहली , नीरज रस्तोगी, आलोक सिन्हा व अन्य रहे।