20.9 C
Dehradun
Sunday, April 20, 2025
Google search engine

राजधानी दून में घरों पर ही अदा की गई बकरीद की नमाज

राजधानी देहरादून में ईद-उल-जुहा यानी की बकरीद पर कोविड 19 का असर साफ तौर देखने को मिला है । वही उलमा की अपील का पूरा पालन किया गया। लोगों ने मस्जिदों में और अपने घरों में कोरोना गाइडलाइन के तहत बकरीद की नमाज अदा की।चकराता रोड स्थित ईदगाह में शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने सांकेतिक तौर पर कुछ ही लोगों के संग नमाज अदा की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सौहार्दपूर्ण तरीके से कोविड 19 की गाइडलाइन के तहत त्यौहार को मनाए। तथा वही कुर्बानी भी एहतियात के साथ ही करें। पलटन बाजार मुस्लिम कॉलोनी आजाद कॉलोनी धमावाला डालनवाला आईएसबीटी कारगी आदि इलाकों में सड़कों पर लोग नजर नहीं आए और उन्होंने मस्जिदों में कम संख्या में ही नमाज अदा की शहर मुफ्ती सलीम अहमद कासमी, नायब शहर काजी सुन्नी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने कहा कि बड़े सुरक्षा व कोविड नियमों के साथ ही नमाज अदा की गयी ।
वहीं अधिकांश मस्जिदों में नमाज 6:00 से 6:30 के मध्य में अदा की गई। उसके पश्चात कुर्बानी का दौर शुरू हो गया है। मस्जिदों एवं मुस्लिम बहुल इलाकों में एहतियात के तौर पर पुलिस बल भी तैनात की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!