राज्य में कांवड़ यात्रा पर रोक लगने पर जलाभिषेक करने के लिए बैठक में एक विशेष विकल्प पर भी विचार विमर्श किया गया है। इसके तहत क्षेत्र विशेष के लोग टैंकर से पवित्र गंगाजल ले जा सकते हैं। टैंकर से जल को लेकर स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक किया जा सकता है।
आपको बता दे की , कांवड़ यात्रा पर रोक रहेगी और ऐसे में शिव के अभिषेक के लिए गंगा जल उपलब्ध कराने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने इस विषय में सभी अधिकारियों से बातचीत की है।इसके तहत प्रत्येक थाना स्तर पर तैयारी करने की जरूरत है। थाना पुलिस अपने क्षेत्र की कांवड़ समितियों के साथ में बैठक करेगी। इसके पश्चात यदि उस क्षेत्र से एक हजार लोग कांवड़ लेकर आते हैं, उनमें से प्रतिनिधि के रूप में कुछ लोग टैंकर से गंगा जल को ले जा सकते हैं।इसमें हरिद्वार पुलिस प्रशासन भी सहयोग करेगा। इस प्रकार न ही तो बेवजह भीड़ होगी और न ही आदेशों का किसी प्रकार से उल्लंघन होगा। इस विकल्प पर लगभग सभी अधिकारियों ने अपनी सहमति जताई है।