22.8 C
Dehradun
Tuesday, September 17, 2024

बसंतोत्सव 2022:नूपुर डांस अकैडमी ने मनाया ऑनलाइन बसंतोत्सव

देहरादून :नूपुर डांस अकैडमी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति बसंतोत्सव 2022 का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती जयंती का उत्सव भी सम्मिलित था । बसंतोत्सव का आरंभ एकेडमी की निदेशक एडवोकेट नूपुर गुप्ता व मुख्य कोरियोग्राफर इंजीनियर आराध्य कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया । तत्पश्चात सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा वंदे मातरम का गान किया गया । कार्यक्रम के आरंभ में श्रीमती एकता गुप्ता द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना “मां शारदे वर दे” से हुआ । तत्पश्चात श्रीमती रक्षा लांबा द्वारा गीत “धरती अंबर झूम रहे हैं” पर नृत्य प्रस्तुत किया गया । श्रीमती रूबी जेम्स ने इस अवसर पर कविता “अगर हम एक हो जाएं” पढ़ी जिसे बेहद सराहा गया। इसके बाद श्रीमती राखी वर्मा ने “आओ हुजूर तुमको बहारों में ले चलूं” गीत पर मोहक नृत्य प्रस्तुत किया ।

श्रीमती शिप्रा नरगास की कविता “बसंत मन का होता है” को बेहद सराहा गया । “मैंने रंग ली आज चुनरिया सजना तोरे रंग में” गीत पर श्रीमती मंजरी सक्सेना ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया । श्रीमती सीता देव ने “फ्यूँ लडियाँ” गीत पर सुंदर गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया । श्रीमती मंजेश कुमारी ने राजस्थानी गीत “बन्ना बाग रे झूला डालो” सु मधुर आवाज में गाया । जिसे बेहद पसंद किया गया। श्रीमती श्रद्धा थपलियाल द्वारा “बहारा बहारा हुआ दिल” गीत पर सुंदर नृत्य किया गया। श्रीमती प्रभा गुप्ता ने बसंत पंचमी के अवसर पर सुंदर गीत “फूल तुम्हें भेजा है खत में” पर बसंती वेशभूषा में अभिनय किया। श्रीमती वंदना गुप्ता ने गीत “रंग बसंती अंग बसंती” गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने बसंती रंग की वेशभूषा धारण की और वातावरण को बसंतमय बना दिया।

 

 

इस अवसर पर बोलते हुए एकेडमी की निदेशक श्रीमती नूपुर गुप्ता ने कहा कि, “बसंत एक बेहद सुंदर ऋतु है । जिसमें व्यक्ति का तन मन प्रफुल्लित होता है । यह ऋतु हम सब में प्रसन्नता, उत्साह व उत्तम स्वास्थ्य का संचार करती है | चारों ओर फूलों की क्यारियाँ महक उठती हैं । जिससे वातावरण सुगन्धित व सुरुचिपूर्ण हो उठता है। आज के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का प्रकाट्य दिवस भी होता है । मां शारदा सुबुद्धि वह कलाओं का वरदान हमें देने वाली माता है जिन्हें हमारा प्रणाम है । इस कोरोना काल में सभी प्रतिभागियों की ऑनलाइन सुंदर प्रस्तुतियां उनके उत्साह व ऊर्जा को प्रतिबिंबित करती है। आप सभी को मेरी व अकेडमी की ओर से दोनों प्रमुख पर्वों की शुभकामनाएं। एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि कोरोनावायरस अभी कम हुआ है, खत्म नहीं इसलिए अभी सब लोग सावधानी बरतें व स्वयं को सुरक्षित रखें।

कार्यक्रम के अंत में चीफ कोरियोग्राफर इंजीनियर आराध्य कुमार ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में इंजीनियर एम सी गुप्ता, बाला गोयल, अवंतिका कश्यप, पूनम कश्यप, तनुप्रिया, सुजाता आदि ऑनलाइन उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार व श्री राम अचल निषाद का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!