उत्तराखंड राज्य आपदा के प्रति सेन्वेदनशील है। छोटी बड़ी आपदा का सामना करते प्रदेशवासियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस को आपदाओं में प्रभावी प्रतिवादन करने हेतु प्रशिक्षित करना नितांत आवश्यक है। घटना रात की हो या दिन की, पानी की हो या गहरी खाई की ,फर्स्ट रेस्पांडर का काम करती हुई पुलिस का दक्ष होना ज़रूरी है ।इसी ध्येयसिद्धि हेतु SDRF द्वारा समय समय पर उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न अंगों जैसे सिविल पुलिस,पी.ए. सी, फायर सर्विस इत्यादि के कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाता है।
प्रशिक्षण प्रोग्राम में एम एफ़ आर, (मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर), जिसमे फर्स्ट एड, CPR, पट्टी बाँधना, सी एस एस आर (कोलैप्स स्ट्रक्टर सर्च एंड रेस्क्यू) रोप रेस्क्यू, रिवर क्रासिंग, बर्मा ब्रिज बनाना,आपदा प्रबंधन इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाता है।
इसी के क्रम में,आज दिनांक 17.09.2021 को पुलिस/पी.ए.सी./फायर सर्विस कर्मियों के प्रथम बैच का 15 दिवसीय बेसिक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जनपद/वाहिनियों से कुल 37 पुलिस कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
प्रशिक्षण समापन के अवसर पर सहा०सेनानायक प्रशिक्षण ,श्री प्रकाश देवली द्वारा प्रशिक्षुओं को आपदाओं में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका, कुशल एवं प्रभावी प्रतिवादन हेतु सदैव तत्पर रहने के साथ “मानव सेवा, माधव सेवा” का संदेश देते हुए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गए।