13.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने उत्तराखंड राज्य को दिया बड़ा तोहफा, 42 सड़को के लिए 615 करोड रुपए की स्वीकृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जबसे प्रधानमंत्री बने हैं तब से करीब 7 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है इन 7 सालों के दौरान अभूतपूर्व कार्य उत्तराखंड राज्य के लिए हुआ है। आल वेदर रोड के साथ भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। कुल मिलाकर देखे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 साल के कार्यकाल के दौरान उत्तराखंड राज्य में तमाम क्षेत्रों में कार्य किए गए हैं।

यही नही, केंद्र सरकार ने CRIF निधि के माध्यम से 42 सड़को के लिए 615 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है। किसी की राज्य के लिए बेहतर सड़क होना राज्य के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। जिसका जीता जागता उदाहरण देहरादून से दिल्ली तक का सड़क मार्ग है। जब तक लोग मात्र 4 घंटे में ही दिल्ली पहुंचा रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में सड़कों का जाल काफी मजबूती से ना सिर्फ बिछ गया है। बल्कि लोगों का सफर आसान हो गया है। इसके अतिरिक्त 32,000 करोड रुपए की स्वीकृतिया भी उत्तराखंड राज्य के लिए मिल गई है।

वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य गठन के बाद से साल 2017 तक केंद्र सरकार से मात्र 614 करोड रुपए योजना राज्य को मिली है। लेकिन साल 2017 से इन साढ़े 4 सालों के भीतर केंद्र सरकार से एक बड़ा बजट मिला जिसके तहत अभी तक 1124 करोड़ों रुपए की स्वीकृति राज्य को मिल चुकी है। यही नहीं, इन साढ़े 4 सालों प्रदेश के भीतर सड़कों का जाल फैला है जिससे लोगों को काफी सहूलियत हुई हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!