देहरादून। हरीश रावत विचार मंच उत्तराखंड के अध्यक्ष गुल मोहम्मद द्वारा चलाया जा रहा बेटी है तो परिवार है जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17-7-2021 को देहरादून के एस,पी,सी,टी पुलिस मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जागरूकता मुहिम की ओर से,एस,पी,सी,टी देहरादून को सम्मानित किया गया ।
शनिवार बेटी है तो परिवार है जागरूकता मुहिम के संरक्षक गुल मोहम्मद के नेतृत्व में बेटी है तो परिवार है जागरूकता अभियान के अंतर्गत देहरादून के एस,पी,सी, टी कार्यालय कचहरी में एस,पी,सी,टी सरिता डोभाल जी को सम्मानित किया गया । आयोजित किये गए कार्यक्रम में जागरूकता मुहिम के संरक्षक गुल मोहम्मद ने कहा आज देश प्रदेश में बेटियां पढ़ लिखकर बड़े मुकाम पर पहुंच कर समाज में अपनी सेवाएँ दे रहीं हैं और अपने परिवार का नाम रोशन कर रहीं हैं । वहीं भाजपा सरकार में प्रदेश में बेटियों पर बढ़ते अपराध इस ओर इशारा करते हैं कि भाजपा सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है । जिस तरह भाजपा के विधायकों पर बेटियों से बलत्कार के आरोप लग रहे हैं एसे में भाजपा सरकार से बेटियों की सुरक्षा के लिए क्या उम्मीद की जा सकती है । भगवान एसी मानसिकता के लोगों से प्रदेश की बहन बेटियों की सुरक्षा करें । और समाज को एसे अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने और लड़ने की ताकत दे ।
राज्य सरकार को बेटियों पर अपराध करने वालों पर सख्त से सख्त कानुनी कारवाई करनी चाहिए ताकि अपराधी दुबारा अपराध करने के लिए सौ बार सोचे, और राज्य सरकार को बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े इन्तेजाम करे ।
ताकि देश प्रदेश की बेटियां अपने आप को सुरक्षित मेहसूस कर सकें ।
इस अवसर पर एस,पी,सी,टी सरिता डोभाल ने जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा बेटियों से ही परिवार बनता और चलता है पर समाज में कुछ लोग ऐसी मानसिकता के भी हैं जो ये भूल जाते हैं कि उन के घर पर भी मां बहन है ।
और हर मां बहन की सुरक्षा करना हर उस नागरिक का कर्तव्य है जिसने औरत की कोख से जन्म लिया ।
आज हम सब को एक दुसरे के प्रति जागरूक होने की जरुरत है ताकि ऐसे अपराधियों से बचा जा सके ।
मोके पर उपस्थित
इमरान परिवार, दीपा चौहान, सदाब अहमद, सय्यद शोबी हुसैन, नीरू तमगं, नीलम, संयोजक बाल्मीकि समाज कैलाश बाल्मीकि फैसल जेबी आदि लोग उपस्थित थे ।