देहरादून तो युवाओं को प्रेरित करते पहाड़ी पेडलर्स
पहाड़ी पैडलर्स कुछ ऊर्जावान नवयुवकों का एक साइकिलिंग ग्रुप है जो लोगों को साइकिलिंग के लिए प्रेरित करता है।
इस ग्रुप के सदस्य अनेक जगहों पर अपनी साइकिल लेकर निकल पड़ते हैं , कहीं सफाई अभियान तो कहीं वृक्षारोपण करते हैं। यही नतीजा है के उत्तराखंड में यह ग्रुप साहसिक पर्यटन के अंतर्गत माउंटेन बाइकिंग में एक विशेष पहचान बना चुका है।
यहीं नहीं पहाड़ी पैडलर के एक मुहीम “ग्राम यात्रा- साइकिल द्वारा”, जिसके अंतर्गत इस ग्रुप के लोग अपनी साइकिल लेकर देहरादून, नरेंद्र नगर , टेहरी , ऋषिकेश के आस पास के गावों में अपनी साइकिल लेकर निकल पड़ते हैं और वहां की समस्याओं को सोशल मीडिया एवं पत्राचार के माध्यम से प्रशाशन तक पहुंचाते हैं।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह ग्रुप कई ऐसे मंदिरों में साइकिल द्वारा जाकर उसके बारे में जानकारी देता है जो अभी तक पर्यटकों की जानकारी से दूर हैं।
l
पहाड़ी पैडलर के संस्थापक गजेंद्र रमोला कहते हैं जिस तरह पर्यायवरण संतुलन बिगड़ रहा है , ट्रेफिक जाम , स्वास्थ्य समस्याएं निरंतर बढ़ती जा रही है , साइकिलिंग एक बेहतर माध्यम है जिस से आप खुद को फिट रख सकते हैं और ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिल सकता है , और आपका पैसा भी बच सकता है।