देहरादून: वर्ष 2012 में दिल्ली में दुष्कर्म के बाद कर दी गई थी हत्या उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। इसके लिए सरकार उसके स्वजन के साथ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उत्तराखंड की बेटी के पिता से दूरभाष पर वार्ता कर यह ढाढस बंधाया।
गौरतलब है कि उत्तराखंड मूल की गुरुग्राम निवासी युवती की वर्ष 2012 में दिल्ली में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपितों को बरी करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से प्रदेशवासी स्तब्ध हैं। मुख्यमंत्री धामी ने दिवंगत युवती के पिता को फोन कर उनका हालचाल जाना और कहा कि ऐसे समय में हम सब लोग आपके साथ हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में प्रकरण को देख रहीं अधिवक्ता चारु खन्ना के अलावा केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू से उन्होंने बात की है मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी वे दिल्ली आएंगे उनसे मुलाकात करेंगे। साथ ही आश्वस्त किया कि बेटी को न्याय दिलाने में जो भी मदद होगी, वह की जाएगी। युवती के पिता ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया