23.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

big breaking- राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरा मलबा दो वाहन हुए क्षतिग्रस्त

केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा से दो किमी की दूरी पर स्थित तरसाली गांव के मार्ग पर खड़े दो वाहनों पर पहाड़ी से मलबा आ जाने से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मलबा आने के दौरान वाहन में कोई सवार नहीं थे।
विगत शनिवार से हो रही तेज़ बारिश के कारण रविवार सुबह दस बजे के लगभग राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर फाटा बाजार से दो किमी आगे तरसाली गांव के रास्ते पर सड़क के किनारे पार्किंग दो आल्टो वाहनों के ऊपर अचानक पहाड़ी से पेड़ व मलबा गिर जाने से वाहन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।वाहन स्वामी केवलानंद थपलियाल व विश्बर दत्त सेमवाल ने बताया कि आलवेदर रोड कटिंग का कार्य कम्पनी ने अधूरा किया गया है कटिंग के दौरान गांव का रास्ता भी कार्यदायी संस्था द्वारा तोड़ा गया था साथ ही इस स्थान पर सुरक्षा दीवाल नही लगाई गई थी जिस से यहां पर बरसात में चट्टान खिसकने लगी, आज जिस से हमारे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!