big breaking: जिलाधिकारी द्वारा गठित क्वीक रिस्पांस टीम में नोडल अधिकारी सम्बन्धित वार्ड के सैनेट्री निरीक्षक,

उत्तराखंड खबर

देहरादून दिनांक 15 जुलाई 2022 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा वर्तमान में डेंगू/मलेरिया/चिकनगुनिया आदि रोगों के उत्पन्न होने की सम्भावना के दृष्टिगत रखते हुए उक्त की रोकथाम/मॉनिटरिंग के लिए क्यू0आर0टी0 (क्वीक रिस्पान्स टीम) का गठन किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा गठित क्वीक रिस्पांस टीम में नोडल अधिकारी सम्बन्धित वार्ड के सैनेट्री निरीक्षक, सदस्य सम्बन्धित वार्ड/थाना से नामित हैड कान्सटेबल/कास्टेबल/होमगार्ड/पीआरडी, सम्बन्धित वार्ड सैनेट्री सुपर वाईजर (नगर निगम), सम्बन्धित वार्ड में कार्यरत आशा कार्यकर्ती (जिनका मुख्य कार्य सोर्स रिडक्शन तथा जन जागरूकता का हेगा), सम्बन्धित वार्ड में कार्यरत समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ती (जिनका मुख्य कार्य नगर निगम के सुपरवाईजर के साथ समन्वय स्थापित कर सोर्स रिडक्शन तथा जन जागरूकता हा होगा)।
क्यू०आर०टी० (क्वीक रिस्पान्स टीम) के गठन का मुख्य उददेश्य प्रत्येक नागरिक को डेंगू/मलेरिया/चिकनगुनिया आदि रोगों के बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूक करना तथा मच्छरों के लार्वा को सोर्स रिडक्शन पर नष्ट करना समिलित है। क्वीक रिस्पान्स टीम (क्यू०आर०टी०) क्षेत्र के माननीय पार्षद/ग्राम प्रधान/ जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के निरन्तर सम्पर्क में रहेंगे। क्वीक रिस्पान्स टीम को सोर्स रिडक्शन के समय जिन घरों/दुकानों/अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में एजीज इजीप्टी/एनाफिलिस के लार्वा मिलने पर उनके विरूद्ध नगर निगम अधिनियम 1959 में निहित सुसंगत धाराओं में घरों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से रू0 500/-(दोबारा उलंघन करने पर रू0 2000/ तथा तत्पश्चात रू0 20,000/-) एवं शोरूम/मॉल एवं कार्यालयों से रू0 2000/दोबारा उल्लंघन करने पर रू० 20,000/- तथा तत्पश्चात रू0 50,000/-) तक के चालान करने के लिए अधिकृत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here