दो पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने पिस्तौल निकालकर कई राउंड फायर कर दिए। दूसरे पक्ष के युवकों ने कार के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।चंद्रबनी में मारपीट करने लगे युवक
इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी के अनुसार, देहराखास निवासी अनुज ने तहरीर दी है। बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे वह चंद्रबनी में अपने दोस्त अभिनव के साथ खड़े थे। इसी दौरान चार-पांच युवक आए और मारपीट करने लगे। दोनों किसी तरह वहां से बचकर निकल गए। शिमला बाईपास के पास कार में पेट्रोल डलवाने लगे।पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी के अनुसार देहराखास निवासी अनुज ने तहरीर दी है। बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे वह चंद्रबनी में अपने दोस्त अभिनव के साथ खड़े थे। इसी दौरान चार-पांच युवक आए और मारपीट करने लगे। दोनों किसी तरह वहां से बचकर निकल गए।इसी दौरान पीछा कर रहे चंद्रबनी निवासी रोनकी, विक्की, हर्ष, सुशांत और नवजोत पहुंचे व पिस्तौल निकालकर फायरिंग करने लगे। इस पर दोनों कार के पीछे छिप गए, जिसके कारण उन्हें गोली नहीं लग पाई। इसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने गोली के खोखे बरामद किए। ये सभी युवक क्लेमेनटाउन स्थित एक विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। दोनों पक्षों में सीनियर व जूनियर को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। सोमवार रात को भी दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।