29.2 C
Dehradun
Wednesday, March 12, 2025

बिग ब्रेकिंग उत्तराखण्ड : घर के भीतर घुसा गुलदार, महिला पर कर दिया हमला

उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में नरभक्षी गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। गुलदार जंगलों से निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों में अपनी दस्तक देकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, परन्तु लोगों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है।आपको बता दें कि गुलदार के हमले का ताजा मामला पोखड़ा ब्लॉक के घरतोली गांव से सामने आया रहा हैं। जहाँ घर के आंगन में एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। वहीं, गनीमत ये रही कि महिला सही सलामत है।अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। वहीं इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।सब डरे सहमे हुए है।
वहीं राजस्व उपनिरीक्षक किमगडी गाड़ दिनेश डोबरियाल ने बताया कि शनिवार शाम को करीब 7:30 बजे घरतोली गांव की रहने वाली 26 वर्षीय रचना देवी पत्नी रूपचंद किसी काम के लिए रसोई से आंगन में आई, जहां घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। जिसके बाद महिला और आसपास के लोगों ने शोर मचा कर गुलदार को वहां से भाग दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!