21.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड पुलिस ग्रेड पे: मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक हुई संपन्न, कैबिनेट के समुख रखी जाएगी फाइनल रिपोर्ट

 

मंत्रिमंडलीय उपसमिति की तीसरी बैठक में पुलिस ग्रेड पे की समस्या को लेकर समाधान निकल सकता है। यह बैठक आज सोमवार को विधानसभा में हुई। अपर सचिव गृह अतर सिंह ने बीते शनिवार को ही बैठक का नोटिस जारी कर दिया था। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि समिति की तीसरी बैठक संपन्न हो गई है। जिसमें दोनों पक्षों ने अपने मुद्दों को रखा है।
वित्त विभाग ने भी इस संबंध में अपनी रिपोर्ट दे दी है।तथा फाइनल बैठक आज हो गई है। अब फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके पश्चात ही यह रिपोर्ट मंत्रिमंडल के समुख राखी जाएगी । रिपोर्ट को कंपाइल करने में वक्त लगता है। इसलिए यह प्रस्ताव आज होने के वाली मंत्रिमंडल की बैठक में नहीं रखा जाएगा।
वहीं पुलिस ग्रेड पे के मामले पर प्रदेश मंत्रिमंडल ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में उपसमिति का गठन किया है।बता दे की उपसमिति अब तक दो बैठकें कर चुकी है। पहली बैठक 13 जुलाई को हुई थीऔर उसके बाद दूसरी बैठक 27 जुलाई को संपन्न हुई। इन दोनों बैठकों में ग्रेड पे के मसले को लेकर विचार-विमर्श हुआ, परन्तु उपसमिति किसी भी समाधान पर नहीं पहुंच सकी।
पुलिस कर्मियों को अब मिलेगा सप्ताहिक अवकाश
अब उत्तराखंड राज्य के पुलिस कर्मियों को अन्य विभागोंके जैसे ही सप्ताहिक अवकाश मिलेगा। साथ ही यदि परिवार में किसी की शादी की सालगिरह है या
फिर जन्मदिन है, किसी पुलिस कर्मी ने अवकाश हेतु आवेदन किया है तो तुरंत ही उसे अवकाश मिल जाएगा। जी हां इसके लिए डीजीपी अशोक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल, सभी विभागों में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश रहता है। परन्तु पुलिस विभाग ऐसा विभाग है, जहां दिन रात कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। उन्हें सप्ताह में एक दिन का भी अवकाश नहीं मिल पाता है। जिससे पुलिस कर्मियों के मनोबल पर भी कही न कही असर पड़ता है।
वहीं लगातार उठ रही मांग और पुलिस कर्मियों की परेशानी को मध्यनजर रखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने एक जनवरी को राज्य के नौ जनपदों के मुख्य आरक्षी और आरक्षितों को एक दिन के साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की थी।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!