यहां हुआ बड़ा बस हादसा12 लोगों की मौत 15 लोगों को निकाला सुरक्षित

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में आज एक बड़ी दुर्घटना हो गई। धार जिले के धामनोद खलघाट में यात्रियों से भरी एक बस बेकाबू होकर पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में समा गई। हादसे में 12 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
बेकाबू बस पूरी तरह नर्मदा नदी में डूब गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बस के पास पहुंचकर यात्रियों को बचाने में जुट गए। ताजा मिली जानकारी के अनुसार अब तक 12 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं और अब तक 15 लोगों को बचा लिया गया है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बस महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम की थी, जो इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी। फिलहाल राहत औकर बचाव कार्य किया जा रहा है। बस को क्रेन की मदद से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here