बड़़ी खबर : यमकेश्वर क्षेत्र में फटा बादल, हेवल, ताल और यमकेश्वर घाटी मे काफी नुकसान होने कि खबर

यमकेश्वर : प्रदेश भर में दिन से हो रही मुसलाधार बारिश के चलते मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में लोगो को जीवन यापन करने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं इस बीच पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने कि खबरें भी आ रही हैं। आपको बता दें कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र के ताल घाटी एवं हेवल घाटी और यमकेश्वर क़ि सतरूद्रा नदी में बाढ़ आने से काफी नुकसान होने कि भी खबर है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि हेवल घाटी में कुछ लोगों कि कार और कुछ घरों में नुकसान हुआ है । वहीं ताल घाटी के दिवोगी ग्राम सभा के कंडरह गाँव में भी इसके बाढ़ आने के चलते नुकसान हुआ है । बता दें कि इस दौरान धनवीर सिंह रावत क़ि दुकान और गौशाला बह गयी । साथ ही गाँव खतरे क़ि जद में है।इन दोनों घाटियों में,2014 के जैसे हालात हो गए है । वही इसके चलते ताल घाटी का सब जगह से सम्पर्क मार्ग कट गया है । स्थानीय लोग खौफ में है और सारी रात वे डर के साये में है जिसके चलते वे रात भर जागते रहे। खबर यह भी है कि यमकेश्वर मंदिर के प्रांगण में भी नुकसान हुआ है। वहीँ पनयारी गदेरे में बादल फटने से काफी नुकसान होने क़ि सूचना प्राप्त हुयी है ।कई लोगों के वाहन बहने क़ि भी सूचना है। ग्राम प्रधान दिवोगी के सत्यपाल रावत ने बताया क़ि दिवोगी में इस आपदा से काफी नुकसान हुआ है ।जिसका आँकलन किया जा रहा है । वही नीलकंठ के आस पास के क्षेत्र के गाँव मराल आदि में भी नुकसान होने क़ि खबर आ रही है। वहीं मौसम का कहर जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here