13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

बड़ी खबर चम्पावत : दिव्यांग पिता की बहादुर बेटी घोड़ा चलाकर निभा रही परिवार की ज़िम्मेदारी

उत्तराखण्ड के चम्पावत जनपद के लधिया घाटी के बालातड़ी गांव में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली शोभा भट्ट अत्यंत गुरबत में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हो चुकी हैं। बता दे की शोभा के पिता के दिव्यांग होने के चलते तथा माता के बीमार होने से घर की सारी जिम्मेदारी शोभा के इन नन्हे कंधों पर आ गई है। जिस उम्र में शोभा को पढ़ना-लिखना चाहिए था उस उम्र में उसको मजदूरी करनी पड़ रही है। जिस कारण शोभा की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शोभा का सपना है कि वह पढ़-लिख कर पुलिस अधिकारी बनें। परन्तु मजदूरी करने की इस मजबूरी ने शोभा के सुनहरे सपनों को भी चकनाचूर कर दिया है।
आपको बता दें कि बालातड़ी जीआईसी की छात्रा शोभा विगत दो वर्षों से घोड़े में सामान लाद कर परिवार का भरण पोषण कर रही है। शोभा ने बताया कि उनके पिता हीरा बल्लभ भट्ट घोड़े में सामान लाद कर परिवार चलाते थे। दो साल पहले ही उसके पिता को मिर्गी का दौरा पड़ना शुरू हुआ । कई बार पिता की इस बीमारी का इलाज कराया, परन्तु पिता की बीमारी ठीक नहीं हो पाई । इसी दौरान मां पार्वती देवी भी बीमार रहने लगी। जिस वजह से शोभा ने पढ़ाई के साथ ही घोड़े में सामान लाद कर मजदूरी करना शुरू कर दिया । इस काम में शोभा को बेहद मामूली रकम ही हाथ लगती है। वहीं, शोभा बताती है कि वह दो दिन घोड़े में सामान लाद कर तीसरे दिन स्कूल जा पाती हैं। शोभा को अपनी शिक्षा जारी रखने व पिता के उपचार के लिए आपके सहयोग की अत्यंत जरूरत है। आइये मिलकर हाथ बंटाए और इस बेटी का भविष्य संवारने में सब मिलकर मदद के लिए आगे आएं।

Account details:

कु. शोभा भट्ट C/O श्री मनोज कुमार जोशी

खाता संख्या- 32278944398

ब्रांच नाम-भारतीय स्टेट बैंक पाटी

IFSC – SBIN0007656

Phone pay और google pay नंबर- 7409593312

सम्पर्क सूत्र- 7088382129 / 7351989954

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!