बड़ी खबर: मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट कर, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा

प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से दिल्ली दौरे पर हैं। जहां उन्होंने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की।
वहीं इस दौरान सीएम धामी द्वारा सामरिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन ब्रॉडगेज की स्वीकृति के लिये रक्षा मंत्रालय के स्तर से भी संस्तुति करने का अनुरोध किया। साथ ही जखोली, रुद्रप्रयाग में स्वीकृत सैनिक स्कूल की अवस्थापना सुविधाओं के लिए एमओयू में संशोधन करते हुए केन्द्रीय सहायता का भी अनुरोध किया गया ।

बता दे कीउत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के दौरे पर हैं। जहां ये भी माना जा रहा है कि वह प्रदेश के लिए कई सौगात ला सकते है। सीएम विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री राज्य के विकास से संबंधित उन सभी योजनाओं की स्वीकृति चाहते हैं जो राज्य की अवस्थापना, कल्याणकारी योजनाओं और विकास से जुड़ी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here