उत्तराखंड सहायक लेखाकार परीक्षा में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए युवाओं ने सीएम आवास में कूच किया। यूथ ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर के साथ आक्रोश रैली निकाली। दरअसल , पुलिस ने हाथीबड़कला चौक पर ही बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। इसके बाद भी प्रदर्शनकारी युवाओं ने रोड पर ही धरना देकर विरोध जताना शुरू कर दिया ।
राज्य भर से युवा परेड ग्राउंड में इकट्ठा हुए। यहां से जनगीतों एवं नारेबाजी करते हुए युवा सीएम आवास की तरफ बढ़ने लगे । वहीं अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बताया कि तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर में युवा प्रदर्शन कर सरकार तथा चयन आयोग का पुतला दहन कर रहे हैं। अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा ब्लैक लिस्टेड कंपनी से करवाई गई है।
तो वहीं युवाओं ने परीक्षा रद्द करने, चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू एंव सचिव संतोष बड़ोनी को निष्कासित करने तथा परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से एक ही दिन में संपन्न करवाने की मांग की।
साथ ही उन्होंने चेतावनी दी।उन्होंने कहा की जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक युवाओं को विरोध भी जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में संघ के पूर्व महासचिव प्रदीप तोमर, लव शर्मा, शुभम प्रजापति एवं कई युवा मौजूद रहे।