जम्मू-कश्मीर स्थित कटरा, में गुरुवार यानि आज सुबह 5 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं । समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 दर्ज की गई।बताया जा रहा है की जैसे ही लोगों कोपृथ्वी के हिलने का अहसास हुआ तो सब बाहर की ओर दौड़ पड़े। वहीं लोगों में भूकंप के बाद से दहशत का माहौल बन गया था। हालांकि अभी इस कंपन से किसी हानि का पता नहीं लग पाया है।
An earthquake of magnitude 3.6 on the Richter scale hit Katra, Jammu and Kashmir at 5.08am today: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) August 19, 2021