बड़ी खबर :स्वतंत्रता दिवस पर नैनीताल में चली गोली, एक सैलानी ने दूसरे पर किया फायर

स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त पर उत्तराखंड के नैनीताल में पर्यटकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है। जिसमें एक पर्यटक ने दूसरे पर्यटक के ऊपर फायर कर दिया।हलांकि गनीमत रही कि गोली सैलानी को छूते हुए निकल गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद फैसल पुत्र मोहम्मद इफरत नैनीताल में घूमने आए थे। वहीं इस दौरान मालरोड में घूमते वक्त किसी अन्य पर्यटक से फैसल की नोकझोंक हो गई। जिसके बाद फैसल पैदल सूखाताल इलाके में घूम रहा था और इसी बीच यूपी21क्यू 2463 सीडी डीलक्स बाइक सवार ने फैसल पर अचानक फायर कर दिया। गनीमत तो ये रही कि गोली फैसल के कमर और कोहनी को छूते हुए निकल गई।नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी , वहीं हमला होने के बाद पुलिस घायल को बीडी पांडे जिला अस्पताल ले गई। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे एसपी क्राइम देवेंद्र पिंचा ने बताया कि घायल के बयानों के आधार पर बाइक सवार की तलाश की जा रही है। शीग्र ही संबंधित आरोपी युवक को पकड़ लिया जाएगा। जिसके बाद मामले# में कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here