पंजाब से बड़ी दुःखद खबर समने आ रही जहाँ दिन दहाड़े सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर हत्या डी कर दी। इस घटना से पूरे प्रदेश भर में शोक की लहार है। जो की बेहद दिल दहला देने वाली घटना है। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। वहीं इस घटना में सरकार की इस लापरवाही को भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है।पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अब तक तीन बार गण्यमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा में कटौती की गई है। साथ ही इसकी सूचना भी तुरंत सार्वजनिक कर दी गई है, जिससे ऐसे व्यक्तियों को खतरा और बढ़ गया है।