बड़ी खबर :डालनवाला में टैंक में मिला नौकर का शव, घरवाले उसी टैंक का पी रहे थे पानी , सुनकर मचा हड़कंप

देहरादून। शहर के डालनवाला क्षेत्र में एक मकान में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां के लोगों को पता चला कि उनके घर के अंडरग्राउंड पानी के टैंक में उनके ही नौकर की लाश पड़ी है। इस बात का एहसास घरवालों को तब हुआ जब पानी के नलों से दुर्गंद आनी शुरू हुई।
पुलिस के मुताबिक 11:40 बजे सिटी कंट्रोल रूम देहरादून से सूच प्राप्त हुई की 12A मोहनी रोड दून इंटरनेशनल स्कूल के समीप एक घर के अंडरग्राउंड पानी के टैंक में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है।
इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी आराघर मय हमराही चीता कर्म गणों के मौके पर पहुंचा तो देखा एक व्यक्ति का शव पानी के अंडरग्राउंड टैंक के अंदर पानी में पड़ा था । जिसकी सूचना तुरंत उच्च सम्बंधित अधिरियों को दी गई मौके पर तुरंत सीओ डालनवाला जूही मनराल व एसपी सिटी सरिता डोभाल पहुंचे व गहनता से छानबीन की। मृतक की डेड बॉडी को बाहर निकाल कर देखा तो मकान मालिक दिनेश आनंद ने अपने घरेलू नौकर गोपी ताती पुत्र कांचा ताती निवासी गुरुजंग जोड़ा चाय बागान जलपाईगुड़ी मॉल वेस्ट बंगाल आयु 54 वर्ष के रूप में पहचान की।
उन्होंने बताया कि गोपी उनके पास पिछले 15 वर्षों से काम कर रहा था। तीन-चार दिन से वह घर में दिखाई नहीं दे रहा था। हमने सोचा कि वह अपने गांव चले गया होगा क्योंकि वह अक्सर ऐसा पहले भी कई बार जा चुका था। गोपी अत्यधिक शराब पीने का आदी था। दो-तीन दिनों से घर के पानी के नलों में पानी में बदबू आने लगी तो आज मैंने टैंक की सफाई के लिए प्लंबर को बुलाकर टैंक को दिखाया तो गोपी की डेड बॉडी टैंक के अंदर पड़ी थी। मृतक गोपी का पंचायत नामा किया गया तो कोई जाहिर चोट के निशान नहीं है ।मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक के परिजनों को सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल में सूचना दी गई है। जो कि वहां से देहरादून के लिए निकल गए हैं। उनके पहुंचने के बाद ही मृतक व्यक्ति का दाह संस्कार कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here