13.7 C
Dehradun
Thursday, December 5, 2024

बड़ी खबर :तीन बार हुए भूकंप के झटके महसूस ,सहम उठे भारत से लेकर अफगानिस्तान के लोग

इन दिनों भूकंप के झटके आने की खबर सामने आ रही है। तो इस बार भूकंप के झटके से भारत से लेकर अफगानिस्तान की धरती कांप उठी।सूत्रों के हवाले से खबर आई है की आज शुक्रवार तड़के भारत और अफगानिस्तान की धरती भूकंप के झटके से हिल उठी।ये झटके सबसे पहले महाराष्ट्र के कोल्हापुर में तड़के 2:21 बजे महसूस किये गए । रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 रही। वहीं नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार , भूकंप की गहराई जमीन के 10 किमी भीतर थी। गनीमत ये रही की अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

वहीं महाराष्ट्र के बाद अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए । नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के आकड़ों के अनुसार , तड़के 2:55 पर आए भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। वहीं, जमीन से इसकी गहराई 80 किमी अंदर तक थी। भूकंप के इस झटके से सबसे ज्यादा राजधानी काबुल के आसपास के इलाके प्रभावित हुए है। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के कटरा इलाके में भूकंप के झटके महसूस हुए है । रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 रही। वहीं नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी केअनुसार तड़के 3:28 बजे लोगों ने धरती में कंपन महसूस किया। तथा जमीन से इसकी गहराई 5 किमी अंदर बताई गई है। भूकंप के इन झटकों से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर प्राप्त नहीं हुई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!