20.9 C
Dehradun
Sunday, April 20, 2025
Google search engine

बड़ी खबर यूपी :बाराबंकी में हुआ भीषण हादसा ,बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत ,उड़े वाहनों के परखच्चे 12 लोगों की मौत

बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र किसान पथ से एक दुःखद सामने आ रही है जहां पर बाबुरहिया गांव के नजदीक गुरुवार की सुबह किसान पथ पर एक बहुत बड़ा सड़क हादसा हो गया। आमने सामने ट्रक और बस की जोरदार टक्कर होने के बाद चीख-पुकार मच गई। बस में कई यात्री सवार थे। अब तक 12 लोगों की मौत की सूचना मिली है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
देवा कोतवाली क्षेत्र की माती चौकी के अंतर्गत ग्राम बबुरिया से होकर निकले किसान पथ पर गुरुवार की सुबह 4:45 बजे दिल्ली से सवारी लेकर आ रही एक बस की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस व ट्रक के परखच्चे उड़ गए। चारों तरफ चीख-पुकार की आवाज से किसान पथ का सन्नाटा टूटने लगा।

पुलिस द्वारा दुर्घटना में हुए घायल लोगों को निकाल कर आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है । थानाध्यक्ष देवा अजय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक करीब 12 लोगों की हादसे में मौत होने की सूचना है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।

अभी तक कुल कितनी मौतें हुई हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।यह सवारी से भरी बस दिल्ली से बहराइच शरीफ जा रही थी।

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उत्तर प्रदेश के सीएम ने इस भीषण हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर प्रकार की संभव मदद तथा राहत प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!