बड़ी खबर उत्तराखंड :भूकंप के झटके हुए महसूस हिल उठी देवभूमि , अल्मोड़ा समेत 5 जनपदों में दहशत

उत्तराखण्ड राज्य में शनिवार की सुबह की शुरआत भूकंप के झटकों के साथ हुई हैं। जी हाँ राज्य के करीब 5 जिलों में भूकंप का असर हुआ ,जिनमे रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा में इसका असर हुआ। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक , भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई। वहीं इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 दर्ज की गई।
आपको बता दें कि भूकंप का केंद्र चमोली जनपद का पीपलकोटी बताया जा रहा है। सुबह-सुबह आए भूकंप के कारण से लोग डरे से सहमे हुए है और अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी भी प्रकार की हानि की कोई सूचना नहीं है। वहीं, लोगों का कहना है कि सुबह आंख खुलते ही झटके महसूस हुए, झटके काफी तेज थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here