21.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

भाजपा ने जी 20 की पहली बैठक के सफल आयोजन के लिए सरकार को बधाई दी

देहरादून। भाजपा ने जी 20 की पहली बैठक के सफल आयोजन कर पीएम मोदी के विश्वास पर खरा उतरने के लिए सरकार एवं समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, स्वास्थ्य, वन एवं पर्यावरण के विषयों पर हुए मंथन से बनने वाली नीतियां वसधैव कुटमकुम्भ के साथ स्वयं प्रदेश के लिए भी कल्याणकारी होंगी। रामनगर में सम्पन्न 3 दिवसीय जी-20 सम्मिट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने कहा, विशेषज्ञों ने महामारी और इसी तरह के संक्रमण से लड़ने और उसकी रोकथाम के लिए पूर्वानुमान की योजनाओं पर जो चर्चा हुई है वह हमारे देश और प्रदेश के स्वास्थ्य कार्यक्रम के संयोजन एवं संचालन में भी लाभकारी साबित होगी। साथ ही देश-विदेश के वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने मानव, पशु और वाइल्ड लाइफ की सर्विलासिंग और आपसी समन्वय को लेकर जो अनुभव साझा किये, वह उत्तराखंड जैसे वन और वन्यजीव बहुल प्रदेश के बेहद मददगार साबित होंगे।
श्री भट्ट ने विपक्ष समेत नकारात्मक राय रखने उन तमाम लोगों के उन प्रतिक्रियाओं को भ्रम फैलाने वाला बताया जिसमे जी-20 बैठक के लिए विभिन्न देशों के मंत्रियों के प्रदेश में आने के बजाय औपचारिता के लिए कुछ अधिकारी भेजेने की बात कही जा रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ऐसे लोग राजनीति, नेतागिरी और नकारात्मकता से आगे सोच ही नही सकते है। उन्हें शायद जानकारी नही है कि दुनिया भर में नीति निर्माण व निर्धारण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका संबंधित विषयों के शीर्ष अधिकारियों व विशेषज्ञ सलाहकारों की होती है और इस सम्मिट में स्वास्थ्य, पर्यावरण, वन्य जीव आदि तमाम विषयों से जुड़े विभिन्न देशों के नीति निर्धारक सलाहकार शामिल हुए है। श्री भट्ट ने कहा, हमारी सरकार द्वारा भव्य आयोजन व शानदार मेहमाननवाजी और उसपर रामनगर के आसपास कार्बेट पार्क व पर्यावरणीय सौंदर्य से विदेशी डेलीगेट बेहद प्रभावित हुए हैं । लिहाजा हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन एवं जैव विविधता का लाभ हमे मिलना तय है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा, आगे ऋषिकेश में होने वाले अन्य दो बैठकों से अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी पहचान का और अधिक बढ़ना तय है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!