देहरादून। भाजपा ने उत्तराखंड की शेष दो लोकसभा सीटों के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी व हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने हरिद्वार व पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से दोनों सीटिंग सांसदों डा. रमेश पोखरियाल निशंक व तीरथ सिंह रावत को टिकट नहीं दिया। उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर भाजपा पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।