देहरादून । आप पार्टी में नवीन पिरशाली ने की प्रेस वार्ता आप पार्टी ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना, सरकार किस बात का जशन मना रही है , क्या सरकार को युवाओं की चिंता थी क्या सरकार ने युवाओं को 22000 नौकरियां दी, क्या सरकार ने आउटसोर्सिंग कंपनियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की, आप पार्टी का बीजेपी से सवाल कि बीजेपी आखिर किस बात का जश्न मना रही है।
सरकार ने नहीं किया अपने वादे पूरे सरकार में आते ही 50000 नौकरी देने की गई थी बात, सरकारी युवाओं को रोजगार नहीं दिया लेकिन अपने चहेतों को दिया रोजगार और सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया ।
सरकार ने नेताओं के बच्चों और राजनीतिक रूप से मजबूत लोगों के बच्चों को रोजगार देने का किया था काम उच्च शिक्षा मंत्री के करीबी विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र मेयर गामा के परिजनों को भी सरकार ने नौकरी देने का काम किया
जनता के लिए रोजगार नहीं है बीजेपी सरकार के पास चुनावी समय में सरकार ना तो रोजगार देने की बात कर रही है और ना ही जनता के हक हकूक उनकी बात कर रही है बीजेपी के नेता एक से लेकर दस मुख्यमंत्री बनाने की बात करते हैं।
उत्तराखंड किसी राजनीतिक दल की जागीर नहीं, यह राज्य हमारी मातृ शक्ति हमारे शहीदों में लड़ कर लिया था, तब रोजगार एक बहुत बड़ा सवाल था क्योंकि रोजगार से पलायन लगातार बढ़ रहा है।
उत्तराखंड किसी की बपौती नहीं जो एक प्रदेश पर 10 10 मुख्यमंत्री तो अपने की बात करता हो, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में मंत्री और कुलपति के रिश्तेदारों को खुलेआम नौकरियां मार दी गई लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया, कर्नल कोठियाल ने आउटसोर्सिंग मामले का बहुत बड़ा खुलासा किया था जिसमें कर्नल कोठियाल को गार्ड की नौकरी दी गई थी।