सात बागियों को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता, पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध ताल ठोकने पर की कार्रवाई
टिकट वितरण के बाद उपजे असंतोष के चलते भाजपा को विभिन्न सीटों पर बागियों से जूझना पड़ रहा है।
विधानसभा चुनाव में विभिन्न सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध ताल ठोक रहे सात और बागियों को भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन्हें छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। टिकट वितरण के बाद उपजे असंतोष के चलते भाजपा को विभिन्न सीटों पर बागियों से जूझना पड़ रहा है। इन्हें मनाने के प्रयास हुए तो बगावती तेवर अपनाने वाले सात कार्यकत्र्ताओं को बैठाने में पार्टी ने सफलता हासिल की थी। इसके बावजूद कई सीटों पर कई दौर की बातचीत के बाद भी पार्टी को कामयाबी नहीं मिल पाई। इस पर बागियों के निष्कासन का क्रम शुरू किया गया है। विधानसभा चुनाव में विभिन्न सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध ताल ठोक रहे सात और बागियों को भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन्हें छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। इससे पहले तीन फरवरी को छह सीटों पर मैदान में डटे छह बागियों के विरुद्ध भी पार्टी ने निष्कासन की कार्रवाई की थी।