बालीवुड अभिनेत्री श्रुति पंवार ने किया द ब्लिस ज्वैलरी शो रूम का शुभारम्भ

देहरादून 8 अक्टूबर न्यू कैंट रोड पर शुक्रवार को ‘द ब्लिस ज्वैलरी हब’ का शुभारम्भ प्रख्यात बालीवुड अभिनेत्री श्रुति पंवार ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शहर में यह अपने तरह का एक्सक्लूसिव शो रूम है। यहां पर ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बेहद आकर्षक दाम में फैशन ज्वैलरी कलेक्शन को पेश किया गया है। जो कि हर आयु वर्ग की महिलाओं को निश्चित जी लुभाएगी । ऐसे शो रूम की देहरादून में बहुत ही आवश्यकता थी।

 

कार्यक्रम का संचालन आरजे देवांगना ने किया। उन्होंने समारोह में पहुंचे लोगों का खूब मनोरंजन किया। ग्राहकों को शुभारम्भ के अवसर पर विषेष तोहफे के रूप में दस हजार रुपये की खरीद पर एक सोने का सिक्का उपहार स्वरूप दिया जा रहा है।

शो रूम के स्वामी अनूप कुमार गुप्ता एवं व्यवसायिक प्रमुख कोमल पंखुड़ी ने बताया कि उनकी पारंपरिक गोल्ड ज्वेलरी की विकल्प हमारी फैशन ज्वैलरी को किसी भी मौके पर पहना जा सकता है साथ ही यह बेहद लुभावने दाम पर उपलब्ध है। इस वजह से यह ग्राहकों के बजट में रहते हुए उन्हें एक स्टाइल व एलिगेस लुक प्रदान करने में सक्षम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here