उत्‍तराखंड के सीएम धामी से मिले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, टोपी पहनते ही कबूला मुख्‍यमंत्री का ऑफर

प्रसिद्ध बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने अक्षय कुमार के सामने प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रसिद्ध बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुलाकात की। इस दौरान अक्षय कुमार ने राज्य की होम स्टे योजना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बहुत ही खूबसूरत स्थान है। वह 31 साल के फिल्मी कैरियर में पहली बार उत्तराखंड आए हैं। यहां नैसर्गिक सुंदरता है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में वह उत्तराखंड में घर बनाकर रहने की सोच रहे हैं। अक्षय कुमार ने युवाओं को ड्रग्स व अन्य तरह के नशे से दूर रहकर स्वस्थ रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, आने वाली पीढ़ी को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के साथ ही नशे से दूर रहना होगा। उन्होंने कहा कि जो भी काम मुख्यमंत्री उन्हें सौंपेंगे, वह करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here