उत्तराखंड खबर डेस्क
उत्तराखंड के जनपद बागेश्वर से बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद के अलग-अलग जगहों पर सोमवार यानी आज दोपहर 12 बचकर 19 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके चलते स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गई है वहीं जिला आपदा प्रबंधक अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 .7 मैग्निट्यूट नापी गई है। जिसका केंद्र पिथौरागढ़ बताया जा रहा है फिलहाल नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है। बता दे कि आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं हालांकि उत्तराखंड संवेदनशील क्षेत्र है। वही बागेश्वर जिला भूकंप की दृष्टि से बेहद ही संवेदनशील माना जाता है। इस वर्ष 12 फरवरी को उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे फिर एक बार दोबारा बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह बेहद ही चिंताजनक विषय है।
rachna rawat