भगवान केदारनाथ जी के कपाट 6 मई को प्रातः 6.25 पर शुभ मुहूर्त में खुलेंगे। ऊखीमठ से केदारनाथ जी की डोली 2 मई को केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है ।
भगवान शंकर के 11 ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रख्यात हिमालय में स्थित श्री केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। जबकि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि पूर्व में ही बसंत पंचमी के धार्मिक पर्व पर 6 मई निश्चित हो चुकी है। आज महाशिवरात्रि के धार्मिक पर्व पर पंच केदार के गद्दी स्थल उखीमठ स्थित ओमकारेश्वर मंदिर में भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि वैदिक पूजा अर्चना के साथ ही पारंपरिक रीति रिवाज के तहत घोषित की गई।