112 नंबर डायल कर ट्रक लूट की झूठी सूचना देना पड़ गया युवक को बहुत भारी, हुआ इतने का चालान

एक युवक को झूठ बोलना पड़ गया भरी आपको बताते चले की बीते 9 जून को शिकायतकर्ता लखविंदर सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी सुल्तानपुर पट्टी थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर ने 112 नंबर डायल कर कॉल करके सूचना दी कि शिकायतकर्ता का 10 टायर ट्रक संख्या UK18 CA 6512 कुछ अज्ञात लोगों ने तमंचा दिखाकर लूटकर ले गये । जिस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर इस घटना की पूछताछ की गई तो शिकायतकर्ता का पट्टा धारकों के साथ वित्तीय लेनदेन होना संज्ञान में आया तथा तमंचा दिखाकर ट्रक लूटने की सूचना का झूठा होना पाया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा 112 कंट्रोल रूम पर झूठी सूचना दी गई व वित्तीय लेनदेन की बात भी पुलिस से छुपाई। वहीं शिकायतकर्ता का पुलिस एक्ट के अंतर्गत 5000 रु का नगद चालान किया गया। ये झूठ बोलना इस व्यक्ति को बहुत महंगा पद गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here