20.2 C
Dehradun
Thursday, September 19, 2024

सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों संग की कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बैठक

देहरादून 28 अगस्त, सैनिक कल्याण मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शनिवार को सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों संग कालिदास रोड स्थित सैनिक कल्याण निदेशालय में सैन्य धाम निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की l
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने सैन्य धाम निर्माण कार्य की तैयारियों का जायज़ा लिया और साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए l
बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा कैबिनेट मंत्री के समक्ष सैन्य धाम का डिज़ाइन प्रस्तुत किया गया जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने डिजाइन को संशोधित कर पुनः तैयार करने के निर्देश दिए l
अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि सीमांकन कार्य पूर्ण हो चुका है और डिज़ाइन तय होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा l सैन्य धाम में फौज के विमान, टैंक, तोपें आदि सैन्य धाम की शोभा बढ़ाएंगे l सैन्यधाम में पाठाल आदि पहाड़ी संस्कृति को दर्शाती सामग्री इस्तेमाल की जाएगी l 500 लोगों की क्षमता वाला म्यूजियम और ऑडिटोरियम सैन्यधाम के अंदर निर्मित होगा जिसमें सैनिकों की वीर गाथा को प्रदर्शित किया जाएगा l झरोखों द्वारा संगीत के साथ वाटर शो व लाइट एंड लेजर शो का भी प्रस्ताव रखा गयाl मुख्य द्वार से 150 फीट की दूरी पर बाबा जसवंत सिंह और बाबा हरभजन सिंह के मंदिरों का निर्माण किया जाएगा l


कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सैन्यधाम को उत्तराखंडी संस्कृति की तर्ज पर बनाया जाएगा और उत्तराखंड का सैन्यधाम देश के सबसे सुंदर सैन्यधाम बनकर तैयार होगा l lउन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मसूरी के लिए प्रस्तावित रोपवे को सैन्यधाम से जोड़ा जाए जिससे सैन्यधाम में पर्यटन और तेजी से बढ़ेगा l
कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से सैनिक सम्मान यात्रा की व्यवस्था और जरूरतों का संज्ञान लेते हुए आगे की रूपरेखा तैयार की l उन्होंने बताया कि ताम्रपत्र शहीदों के परिवार वालों को भेंट किया जाएगा जिससे आने वाली कई पीढ़ियां उस ताम्रपत्र से प्रेरणा लेती रहे l साथ ही उन्होंने बताया कि यात्रा में दूसरे विश्व युद्ध की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया जाएगा l
बैठक के दौरान तय किया गया कि शहीद के घर उस क्षेत्र के अधिकारी स्वयं जाकर शहीद के परिवार वालों को सम्मानित करेंगे l साथ ही हर क्षेत्र में शहीद सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा l
कैबिनेट मंत्री ने राज्य के विभिन्न सैनिक विश्राम गृह का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को उनके जीर्णोद्धार व पुनर्निर्माण के निर्देश दिए l

कैबिनेट मंत्री ने कल सुबह 10:30 बजे अपर सचिव मेजर योगेंद्र यादव और उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल को सैन्य धाम की भूमि का निरीक्षण करने के निर्देश दिए l
बैठक के दौरान अपर सचिव मेजर योगेंद्र यादव, जनरल (से नि) सभरवाल, उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर पी पी एस पनवा, उप निदेशक मनोज सिंह रावत, उपनिदेशक कर्नल जोधा, उप निदेशक कर्नल रावत आदि मौजूद रहे l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!